सरकार को अगला कदम ई कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाने के लिए करना चाहिए, तभी देश का परंपरागत व्यापारी फल-फूल पाएगा: संजय गुप्ता
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । जी एस टी परिषद द्वारा, जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया
परिचर्चा में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए तथा तथा परिचर्चा में जी एस टी परिषद के निर्णयों से भारत की अर्थव्यवस्था एवं भारतीय बाज़ार पर प्रभाव के विषय पर चर्चा की गई
परिचर्चा बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय , ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, धर्मेन्द्र साहू, अंशू श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा राजेश गुप्ता, महिला इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती वृतिका शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे
चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी परिषद द्वारा 5% एवं 18% के दो स्लैब रखे जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा इससे भारत कि जनता को लाभ होगा तथा जनता की जेब पर कम बोझ पड़ेगा जिससे जनता की क्रय क्षमता बढ़ेगी। तथा जनता की क्रय क्षमता बढ़ने से देश में उत्पादों की मांग बढ़ेगी जिससे देश का एम एस एम ई सेक्टर भी मजबूत होगा। व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा तथा उद्योग भी बढ़ेंगे।
उन्होंने सरकार से ई कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड पालिसी की ओर अगला कदम रखने की अपेक्षा की ,संजय गुप्ता ने कहा परंपरागत व्यापारियों को बचाने के लिए शीघ्र अतिशीघ्र विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के शिकंजे से बचाना होगा तभी देश के पंरपरागत व्यापारी बच पाएंगे
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सीमेंट पर 28 %से 18% स्लैब किए जाने का दूरगामी परिणाम बताया , उन्होंने कहा रियल स्टेट सेक्टर को जितना बढ़ावा मिलेगा अन्य क्षेत्र के व्यापार भी उतने ज्यादा मजबूत होंगे क्योंकि रियल एस्टेट से फर्निशिंग, फर्नीचर ,पेंट ,हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य लगभग दो सौ व्यापार जुड़े रहते हैं
उन्होंने जी एस टी को और सरल किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया
संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यक्तिगत जीवन बीमा एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी 0 किए जाने के निर्णय को लाभकारी बताया। उन्होंने बताया इससे जनता को बचत होगी जिससे उनकी क्रय क्षमता बढ़ेगी जिसका सकारात्मक हो बाजार पर पड़ेगा
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने जीएसटी की विसंगतियों को और सरल किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा व्यापारियों को स्लैब में परिवर्तन से सीधा लाभ नहीं मिलता है। सरकार को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि व्यापारी जीएसटी की लिखा पड़ी में कम उलझे
संगठन के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वर्गेश मिश्रा ने पेंट उद्योग को भी 18% से हटाकर 5% के स्लैब में किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा पेंट उद्योग को कोई लाभ नहीं मिला
संगठन के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटाने का स्वागत किया ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम एसी एवं टीवी पर 28%से 18% का स्लैब किए जाने का स्वागत किया
अयोध्या रोड के उपाध्यक्ष एवं चश्मा व्यापारी राजेश गुप्ता ने चश्मे को 12% के स्थान पर 5% किए जाने का स्वागत किया लेकिन साथ ही साथ उन्होंने कहा चश्मा मेडिकल से सम्बंधित है। तथा अनिवार्य आवश्यकता है अतः इस पर भी जीएसटी पूरी तरह से समाप्त किया जाना चाहिए
भूतनाथ के प्रभारी एवं मिठाई व्यवसायी दिनेश शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा रेस्टोरेंट क्षेत्र के व्यापारियों को इससे लाभ मिलेगा।
अभी तक कई तरह के स्लैब लगते थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवंफर्नीचर व्यापारी इकबाल हसन ने कहा फर्नीचर उद्योग को कोई लाभ नहीं मिला। 18% पहले भी था 18% अभी भी है। फर्नीचर पर भी जीएसटी कम होनी चाहिए थी
जीएसटी परिषद के निर्णयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी। तथा एमएसएमई सेक्टर मजबूत होने से देश आत्मनिर्भर होकर आगे की ओर आगे बढ़ेगा।


