जीएसटी अधिकारी ने पकड़ा ट्रक,, ये थी बजह

GST officer caught the truck, this was the reason

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में गुरुवार को जीएसटी अधिकारी ने मध्यप्रदेश से आ रहे सरसों के तेल के टैंकर को पकड़ा। कागजात न दिखाने पर टैंकर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जीएसटी अधिकारी एमपी सिंह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास मध्य प्रदेश से सामान लादकर आ रहे वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश की ओर से आता हुआ एक टैंकर दिखा। टीम ने जब टैंकर को रोककर जानकारी ली तो पता चला कि टैंकर में सरसों का तेल लदा हुआ है। चालक ने बताया कि वह सरसों के तेल को मध्य प्रदेश से लादकर अमेठी जा रहा है।

जब टीम ने तेल से संबंधित प्रपत्र मांगे तो चालक वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को कोतवाली में खड़ा करा दिया। इस बाबत जीएसटी अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश से बिना आवश्यक प्रपत्र के सरसों का तेल लादकर आ रहे टैंकर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। टैंकर में कितना तेल है इसकी जांच कराई जा रही है। उसी के आधार पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment