![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240201-wa000815102379913759694507-1024x158.jpg)
Jalaun news today । जालौन नगर में जीएसटी अधिकारी ने बंगरा मार्ग से एक डीसीएम को पकड़ा है। पकड़ी गयी डीसीएम में रोटोवेटर भरे हुए थे। चालक द्वारा कागजात न दिखाने पर टीम ने पकड़ी गई डीसीएम को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240611-wa00176453635581474872407-1024x576.jpg)
जीएसटी अधिकारी एमपी सिंह ने बंगरा मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान टीम ने बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से रोटेवेटर लादकर जा रही एक डीसीएम को रोककर जब आवश्यक प्रपत्र मांगे तो चालक प्रपत्र नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने पकड़ी गई डीसीएम को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दी है। जीएसटी अधिकारी ने बताया कि कागजात पूरे न मिलने पर डीसीएम को पकड़ा गया है। कागजात मांगए गए हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/06/fb_img_17173507366904314495088575706647-1024x1024.jpg)