लखनऊ के इस जगह पर भीषण गर्मी में बिजिली की अवाजहि से परेशान हैं लोग,लोगों ने कही यह बात
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । यूपी के ऊर्जा मंत्री प्रदेश में लगातार बिजली सप्लाई होने का दावा कर रहे हैं मगर उनके इन दावों पर राजधानी लखनऊ में ही हवा निकल रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण लखनऊ के फैजुल्लागंज प्रथम क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ पर गुरुवार की शाम से ही लोग इस भीषण गर्मी में बिजली न आने से पसीने पसीने हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बिजली क्यों गयी और कब तक आएगी इस सवाल का जवाब मांगने के लिए बिजली घर पर फोन मिलाया तो बिजी रहा विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर1912 पर फोन मिलाया तो वह भी बिजी ही बताता रहा। इस सम्बंध में जूनियर इंजीनियर ने बताया कि प्रियदर्शिनी के पास फाल्ट है सही होने में समय लगेगा पूरी रात भी लग सकता है।
इन क्षेत्रों में परेशान रहे लोग
बता दें आपको लखनऊ के फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में आने वाले मुहल्लों में अधिकांश जगह पर जीएसआई बिजिली घर से सप्लाई आती है। आज शाम से यहाँ पर बिजिली की अवाजहि स्टार्ट हो गई जो देर रात तक बदस्तूर जारी रही। यहाँ के अजीजनगर, हरिओम नगर,समेत कई अन्य जगहों पर बिजिली कुछ देर के लिए आई पर फिर चली गई।
लोगों ने कही यह बात
बार बार आ जा रही बिजिली के सम्बंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से हालत खराब है ऐसे में पूरे दिन की थकान के बाद जब घर पहुँचते हैं तो कूलर पंखा बहुत राहत देते हैं मगर आज जब घर पहुंचे तो बार बार बिजिली जाने की समस्या से घर मे पसीने छूट गए। और जब बिजिली गयी तो कब तक आएगी इस सम्बंध में जानकारी करने के लिए बिजिली घर पर फोन मिलाया तो बिजी रहा सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल किया तो वहाँ से बिजी की ही आवाज आती रही ।
JE ने कही यह बात, लग सकती है पूरी रात
इस क्षेत्र में बिजिली न आने की परेशानी से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए जब जीएसआई केंद्र के जेई से उनके सरकारी नम्बर 9415901380 पर कॉल करके बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रियदर्शिनी के पास फाल्ट हुआ है सही कराने का प्रयास किया जा रहा है हो सकता है कि पूरी रात समाधान में लग जाये।
