जालौन के द्वारिकाधीश मन्दिर से निकाली जाएगी हरिनाम कीर्तन यात्रा,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । देव उत्थान एकादशी पर दिनांक 12 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह सात बजे नगर में 24वीं श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा सुबह सात बजे से द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मंदिरों पर पहुंचेगी। श्रीसंकीर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि देव उत्थान एकादशी पर श्रीलक्ष्मीनारायण भगवानजी द्वार द्वार आते हैं। इसलिए सभी माताएं बहनें भोर में ही अपने दरवाजे की देहरी पर उरन डालकर, रंगोली सजाकर व दीप जलाकर प्रभु का स्वागत करें।

Leave a Comment