Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में धूमधाम से निकाली गई हरिनाम संकीर्तन यात्रा,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में श्रीमद भगवत गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी पर नगर में श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। हरिनाम संकीर्तन से नगर का वातावरण हरिमय हो गया।
श्रीहरिनाम संकीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद भगवत गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण से 18वीं श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा संपूर्ण नगर में हर्षाेल्लास के साथ निकाली गई। श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के पूजन के साथ सामूहिक गीता पाठ किया गया। इसके बाद रथ पर विराजमान भगवान श्रीलक्ष्मी नारायण का पूजन महंत विजयराम दासजी ने किया। पूजन के बाद श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा का श्रीगणेश किया गया। जो लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला भवन पर हनुमान जी के मंदिर, गोविंदेश्वर मंदिर, श्रीबाराहीं देवी मंदिर, बाजार में हनुमान जी मंदिर होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंची। जहां भगवान द्वारकाधीश का पूजन व गीता पाठ किया गया। यात्रा बड़ी माता, फाटक वाले हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, छोटी माता मंदिर, बंबई वाले मंदिर पर पहुंची। जहां राधाकृष्ण भगवान के पूजन के साथ गीता पाठ किया गया। इसी क्रम में कुटिया वाले हनुमान मंदिर, चौकी स्थित शंकरजी मंदिर, भैरोजी मंदिर, नाना महाराज मंदिर पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। द्वितीय चरण में अपरान्ह दो बजे से श्रीपंचमुखी हनुमान गढ़ी नाना महाराज के मंदिर में संतों ने गीता के प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए। श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा में शामिल भक्त पीला कुर्ता, धोती व अंगवस्त्र पहनकर हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा में पूरा नगर हरिमय दिखाई दिया। सभी मंदिरों के महंत और पुजारियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महेंद्र पाटकार मृदुल, सोहन लाल गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, वाचस्पति मिश्रा, केसी पाटकार, सुरेश हूंका, बबलू सोनी, भगवती प्रसाद मिश्रा, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, सौरभ दिवेदी, सीताराम हूंका आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment