(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता मां सरस्वती के प्राकट्य रूप बंसत पंचमी आज पारम्परिक ढंग से धार्मिक रूप में मनाया गया। इस के मौके सरस्वती मंदिर में विशेष आराधना तथा विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।
बुधवार को बंसत पंचमी के मौके पर नगर के एक मात्र सरस्वती मन्दिर में माता की विशेष पूजा अर्चना हवन इत्यादि का आयोजन किया। गुप्त नवरात्रि के पांचवे दिन माता की विशेष अराधना के साथ सामुहिक की आरती की गयी। मन्दिर परिसर में चल साप्ताहिक श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान का समापन हो गया इस मौके पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में बसंत पंचमी के मौके पर माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना की गयी। नगर में संचालित एस बी डी एम इण्टर कॉलेज, एम एल कान्वेंट में इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मां सरस्वती को आहुति देकर तीक्ष्ण बुद्धि देने की प्रार्थना की। प्राइवेट विद्यालयों में पूजा पाठ तथा आरती उतार कर मां ज्ञान देने का आशीर्वाद मांगा। विद्यालयों में प्रसाद वितरण किया गया।

