प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन में ये बने निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष,,

He became the unopposed block president in the elections of Primary Teachers Association.

(रिपोर्ट- बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जालौन के निर्वाचन में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नित्यानंद प्रजापति और ब्लॉक मंत्री पद पर राकेश निरंजन को निर्विरोध चुना गया।
बीआरसी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी गौतम त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, राममनोहर पटेल एवं पर्यवेक्षक देवेंद्र यादव ने निर्वाचन प्रक्रियाओं को पूरा कराया। निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नित्यानंद प्रजापति व ब्लॉक मंत्री पद पर राकेश निरंजन निर्वाचित हुए। विजयी उम्मीदवारों को साथी शिक्षकों ने फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष ने नित्यानंद प्रजापति ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया जाएगा और उनका सक्षम अधिकारी से निस्तारण कराया जाएगा। निर्वाचन में जितेंद्र जादौन, आलोक कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, पिंटू यादव, रविंद्र निरंजन, जब्बार सिद्दीकी, प्रकाश नारायण याज्ञिक, जितेंद्र कुशवाहा, अनुराग याज्ञिक, रमेश कुशवाहा, जावेद अहमद,पवन प्रजापति, महेंद्र भदौरिया, दशरथ दमां, अरुण पाल, मुबीन सिद्दीकी, पवन पटेल, सुनील निरंजन, शैलेंद्र कुमार, श्रद्धानंद, मनोज कुमार, दिवाकर सिंह, जयप्रकाश नरवरिया, विष्णु श्रीवास्तव, रुचि अग्रवाल, मुक्ति यादव, प्रतिभा सिंह,अनअम आफरीन, अंजली सक्सेना, प्रिया मिश्रा, अंजू सिंह, कमलेश प्रजापति आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment