नीलगाय से टकराई हेड कांस्टेबल की बाइक,,घायल,, कानपुर रिफर

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में छुट्टी पर घर जा रहे हेड कांस्टेबल की बाइक औरैया रोड पर नीलगाय से टकरा गई हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिया गया।
जनपद कन्नौज निवासी हेड कांस्टेबल यदुनाथ (45) पुत्र जदुनाथ पुलिस ऑफिस कार्यालय उरई में तैनात हैं। मंगलवार को वह छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह बाइक से औरैया रोड पर कुदारी गांव के पास पहुंचे तभी अचानक से खेतों से निकलकर नीलगाय उनके सामने आ गई। अचानक सामने आई नीलगाय को देखकर वह संतुलन नहीं रख सके और बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment