जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर,, डॉक्टरों ने कही यह बात

Health awareness camp organized at Jalaun Community Health Centre, doctors said this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में आये 39 लोगों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें आठ लोगों में मानसिक बीमारियों के लक्षण पाए गए। उनकी काउंसलिंग की गई और दवा का वितरण किया गया।

डॉक्टरों ने कही यह बात

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में डॉ. अर्चना विश्वास ने कहा कि लोग लगातार विभिन्न कारणों से मानसिक रोगों के शिकार हो रहे हैं। मानसिक बीमारियों के चलते आत्म हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही है। मानसिक बीमारी किसी को भी हो सकती है। अगर लक्षण दिखे तो चिकित्सक से मिलकर इनका उपचार कराएं। डॉ. राजीव दुबे ने कहा कि अगर मानसिक तनाव, नशा, निराशा, गंदे विचार, भ्रम, चिंता, हताशा जैसे लक्षण मानसिक बीमारी के लक्षण है। अगर यह लक्षण छिपाएं नहीं बल्कि इलाज कराएं और इनसे मुक्ति पाएं। शिविर में 39 लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। टीम ने आठ लोगों में मानसिक बीमारी के लक्षण पाए। मानसिक बीमारियों से ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग की गई और उन्हें दवा वितरित की गई।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. उमेश, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, आकांक्षा, दिनेश सिंह, अवधेश राजपूत, पीएन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment