विश्व ह्रदय दिवस पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य कैम्प,,, चिकित्सकों ने लोगों को दी ये सलाह

Health camp organized on World Heart Disease Day, Dr gave this advice to the people

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विश्व हृदय दिवस पर सीएचसी में एनसीडी (गैर संचारी रोग) विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 112 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई।
शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस के मौके पर सीएचसी में गैर संचारी रोग विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि हृदयाघात के चलते काफी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस गंभीर रोग के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव होता है। इसके अलावा धूम्रपान, नशीले पदार्थों का सेवन, मधुमेह, व रक्तचाप से संबंधित समस्याएं भी हृदयाघात का कारण बनती हैं। डॉ. राजीव दुबे ने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित करें। पौष्टिक आहार लें, नियमित योग करें और तंबाकू का किसी भी रूप में इस्तेमाल न करें। कोई समस्या आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। शिविर में डॉ. राजीव दुबे, डॉ. योगेश आर्य, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. गरिमा सिंह ने 112 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। साथ ही रोगियों की काउंसलिंग भी की गई। इस मौके पर डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, विवेक नारायण शर्मा, आरके वर्मा, प्रीति राठौर, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment