रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में शनिवार को आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को तहसील परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरलीमनोहर के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 273 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. पूजा राजपूत ने कहा, आयुर्वेद केवल इलाज नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है। हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के आमजन को आयुर्वेद की प्रभावशीलता से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। यह शिविर इसी दिशा में एक प्रयास है, जिससे लोग प्राकृतिक चिकित्सा से लाभान्वित हो सकें। इसमें सबसे अधिक लाभ महिलाओं व बुजुर्गों को होता है जिन्हें चिकित्सालय तक पहुंचने में दिक्कत होती है। शिविर में डॉ. पूजा राजपूत के नेतृत्व में योग सहायक विवेक कुमार, नर्स नेहा एवं प्रियंका देवी, वार्ड वॉय राहुल पाठक, फार्मासिस्ट भूपेंद्र सिंह सहित एक समर्पित स्वास्थ्य टीम ने सहभागिता निभाई। शिविर में आए मरीजों की विभिन्न आयुर्वेदिक विधियों से जांच की गई और उन्हें उनके रोग के अनुसार उचित परामर्श एवं निःशुल्क औषधियां वितरित की गईं। शिविर में मरीजों का ज्वर, जुखाम, खांसी, श्वांस, बात, प्रवाहिका, अतिसार, प्रतिश्याम, विषम ज्वर, रक्तचाप, मधुमेह, अतिसार, अर्श, अश्मरी, मूत्रकृच्छ, खांसी, घुटने के दर्द और गृहणी आदि के आए 273 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
