वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण वितरित किए गए फल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और फल वितरण का कार्यक्रम संस्था चेतना द्वारा किया गया।
नगर में कोंच रोड पर संचालित वृद्धाश्रम में 40 निसहाय व निशक्त वृद्ध निवास कर रहे हैं। सर्दी के मौसम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच संस्था चेतना द्वारा कराई गई। जिसमें सभी वृद्धों रक्तचाप, मधुमेह, यूरिन, रक्त आदि की जांच की गई। जांच के उपरांत उन्हें दवा का वितरण भी किया गया। प्रबंधक एस कुमार ने वृद्धजनों को सर्दी से बचाव के लिए हमेशा गर्म कपड़े पहने रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि वृद्धाश्रम में सर्दी के मौसम में गर्म पानी की व्यवस्था है। इसलिए वृद्धजन ठंडा पानी इस मौसम में नहीं पिएं। बल्कि अपनी सेहत को देखते हुए गर्म पानी का सेवन करें। ताकि सर्दी के मौसम में आपकी सेहत सही रह सके। उन्होंने अपील की वृद्धाश्रम निशुल्क संचालित हो रहा है। जिसमें बेघर, निर्धन व निसहाय वृद्ध किसी भी समय आकर रह सकते हैं। उनकी दवा, खान, पान, कपड़े आदि की उचित व्यवस्था आश्रम द्वारा की जाएगी। इस मौके पर डॉ. एम कुमार, मीनू शाक्य, स्वाति सिंह, पूजा देवी, सुनील परिहार, निधि सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment