(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । आयुष्मान भवः योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा है कि लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। उन्हें एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। यह बात सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भवः योजना के अंतर्गत सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, सीडीओ भीमजी उपाध्याय व सीएमओ एनडी शर्मा द्वारा फीता काटकार किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है। इसके अंतर्गत जो लोग इलाज के लिए इधर, उधर भटकते हैं उन्हें एक ही स्थान पर सही इलाज मिल सके इसको भी सुनिश्चित किया जाना है।
स्वास्थ्य मेला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, मेडिकल कॉलेज से आई विशेषज्ञों की टीम में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. नमृता द्विवेदी, सर्जन डॉ. रितिका, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, एसपीएम रितेश कुमार के अलावा महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. विनोद राजपूत ने प्रसूति एवं स्त्री, बाल चिकित्सा, सर्जरी, ईएनटी व मनोरोग से संबंधित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. पीएन शर्मा, पुनीत मित्तल, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।