Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस प्रसिद्ध इंटर कॉलेज में हुआ स्वास्थ्य समृधि कार्यशाला का आयोजन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के आनंदी बाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य समृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की जरूरत के लिए विद्यालय में सेनेटरी वेडिंग मशीन की स्थापना की गई।
आनंदी बाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित पारस इंडिया संस्था, नई दिल्ली द्वारा स्वास्थ्य समृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

एनएचपीसी प्रतिनिधि ऋषभ अग्रवाल एवं पारस इंडिया संस्था के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कार्यशाला का आयोजन किया। संस्था द्वारा विद्यालय परिसर में छात्राओं को जरूरत पड़ने पर सेनेटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन सदर विधायक ने फीता काटकर किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं अंधविश्वास एवं रूढ़ियों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साफ सफाई का महत्व बताते हुए छात्राओं की सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।

साथ ही किशोरियों को स्वास्थ्य वर्धक भोजन साफ, सफाई एवं सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित प्रयोग विधि को समझाया गया। सदर विधायक ने कहा कि व्यक्ति का यदि स्वास्थ्य सही है तो सब सही है। इसलिए हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई ऐसा आहार न लें और न ऐसा कार्य करें जिससे कि आपका शारीरिक अथवा मानसिक स्वास्थ्य खराब हो। अंत में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment