माँ व भाई के साथ गालीगलौज और मारपीट करना पड़ा भारी,,पुलिस ने की आरोपी पर कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में भाई व मां के साथ अभ्रदता कर गाली, गलौज व मारपीट किए जाने से परेशान छोटे भाई ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी शिवम ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई जयपाल घर में आए दिन विवाद करते रहते हैं। मां और वह समझाने की कोशिश करते हैं तो उसके साथ भी गाली, गलौज करने लगते हैं। कई बार समझाने के बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं हो रहा हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रविवार की शाम वह घर में विवाद कर रहे थे। जब मना किया तो मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment