इंदौर के होल्कर स्टेडियम मिला बम से उड़ाने का मेल,चप्पे चप्पे पर हुई चेकिंग,, थाना प्रभारी ने कही यह बात

MP News Today । एक बड़ी खबर मध्यप्रदेश के इंदौर से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर के होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने बीडीएस और डॉग स्क्वायड की मदद से स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर चेकिंग कराई। रिपोर्ट के अनुसार इस चेकिंग अभियान में टीमो को कुछ नहीं मिला एहतियात के तौर पर स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ऐसा ही एक मेल 3 दिन पहले भी आया था स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम के आधिकारिक मेल पर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा e mail भेजा गया है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मेल में कहा गया है कि पाकिस्तान के स्लीपर सेल देश भर में एक्टिव हैं और ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में स्टेडियम और अस्पताल में विस्फोट हो सकता है। सूचना मिलने के बाद तुकोगंज पुलिस बीडीएस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्टेडियम पहुँची और स्टेडियम के चप्पे चप्पे पर छानबीन की। रिपोर्ट के अनुसार टीमो को चेकिंग अभियान में कुछ नहीं मिला।

थाना प्रभारी ने मीडिया से कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्बंध में तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 3 बार ऐसे मेल आ चुके हैं प्राम्भिक जांच में यह किसी शरारती तत्व की करतूत लग रही हैं जांच के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर से जांच में जुटी हैं।

Leave a Comment