
New Delhi news today। हिंदी दिवस के अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। इसका 75 व साल पूरा हो रहा है एक प्रकार से हम इस वर्ष राजभाषा की हीरक जयंती मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजभाषा के लिए और हमारे सभी राज्यों की अपने-अपनी भाषाओं के लिए हिंदी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिंदी हर भाषा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हिंदी में कई उतार-चढ़ाव देखे आज में निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि हिंदी और किसी भी स्थानीय भाषा के बीच में कोई स्पर्धा नहीं है । हिंदी सभी भाषाओं की पूरक है। गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि आप हिंदी के आंदोलन को ध्यान से देखेंगे तो राजगोपालाचारी हो महात्मा गांधी हो नेताजी सुभाष चंद्र बोस हो लाला लाजपत राय हो सरदार वल्लभभाई पटेल हो यह सभी गैर हिंदी भाजी क्षेत्र से आते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में को महत्वपूर्ण स्थान देकर स्थानीय भाषाओं को और हिंदी को एक नया जीवन देने का काम किया है।

