वैश्य महासम्मेलन में हुआ रक्त दान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान

वैश्य समाज अब रक्तवीर के नाम से भी जाना जायेगा – श्री कविन्द्र गुप्ता, उपराज्यपाल, लदाख

वैश्य दानवीर ही नहीं रक्तवीर भी है – डॉ. अशोक अग्रवाल, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, IVF

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Delhi news today । दिल्ली के अशोका होटल में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जोकि IVF के नाम से विख्यात है, के द्वारा आयोजित “रक्तवीर सम्मान समारोह” में 100 बार से अधिक रक्तदान करने वाले वैश्य महानुभावो को “महारक्तवीर” तथा 50 बार से अधिक रक्त दान करने वाले वैश्य महानुभाव जो “रक्त्वीर” की उपाधि से सम्मानित किया.

लदाख के ऊपराज्यपाल महामहिम कविन्द्र गुप्ता के कर कमलो द्वारा राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, तमिलनाडू, उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक गुजरात आदि राज्यों से पधारे रक्त्वीरों को सम्मान प्रदान किया गया.

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने अपने वक्तव्य में कहा की वैश्य समाज के निस्वार्थ रक्तदाताओं को इस प्रकार सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करना न केवल उन्हें प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी बल प्रदान करता है। यह प्रयास निश्चय ही भावी युवा शक्ति के लिये अनुकरणीय है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल उत्तराखंड अशोक मित्तल पंजाब, धर्मिशला गुप्ता बिहार, सुजीत कुमार उड़ीसा, रामेश्वर तेली असम, नवीन जैन, उत्तर प्रदेश तथा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल राजस्थान, सुधीर गुप्ता मध्य प्रदेश, संजय जयसवाल बिहार, अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश, बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़, सुदामा प्रसाद बिहार, मन्नालाल रावत राजस्थान एवं पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ तथा डॉ अनिल अग्रवाल गाजियाबाद ने भी विचार रखें एव आईवीएफ की इस पहल को सराहा.

कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, असम, ओडिशा, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेशो के पदाधिकारियों एवं प्रबुधजनों से भाग लिया.

Leave a Comment