
Lucknow news today। आरोग्य रिसर्च फाउंडेशन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस लखनऊ एस सी आर के संयुक्त तत्वावधान में डॉ ओ पी श्रीवास्तव होम्योपैथिक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं होम्योपैथी के क्षेत्र में मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के होम्योपैथिक महाविद्यालयों के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों एवं प्रदेश के प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा के सर्वाधिक रोगियो की सेवा करने वाले 3 होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा, अध्यक्ष के रूप में आई आई एच पी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंहएवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरविंद वर्मा, निदेशक होम्योपैथी, उ. प्र. एवं हरीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता भा. ज. पा. उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों एवं चिकित्साधिकारियों को सम्मानित किया, साथ ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए आयोजकों को साधुवाद ज्ञापित किया। आई आई एच पी लखनऊ के अध्यक्ष एवं समारोह के सूत्रधार डॉ ओ पी श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए होम्योपैथी को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने एवं आई आई एच पी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, प्रतिमा पुष्पांजलि एवं अतिथियों के माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज श्रीवास्तव एवं डॉ रचना श्रीवास्तव ने किया।

वैज्ञानिक संगोष्ठी की शुरुआत हैनीमैन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, लंदन के प्राचार्य डॉ शशि मोहन शर्मा द्वारा हुई, उन्होंने होम्योपैथी उपचार से संबंधित अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इसी क्रम में शहर की प्रख्यात महिलारोग विशेषज्ञ एवं आई वीं एफ एक्सपर्ट डॉ नूपुर बाजपेई ने महिलाओं की समस्या, पी सी ओ डी के निदान, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। समारोह के संयोजक डॉ एस डी सिंह एवं डॉ रेणु महेंद्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आई आई एच पी लखनऊ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आई आई एच पी लखनऊ के सलाहकार डॉ पी सी श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ मधु रंजन, उपाध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ एस पी मौर्य, डॉ अविनाश चंद्र, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ आदर्श सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ स्वर्णलता श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार,डॉ यू आर मौर्य, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ रचना श्रीवास्तव एवं डॉ सुगंधा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मेधावियों को शुभकामनाएं दीं। कोषाध्यक्ष डॉ पी के मौर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है।

वरिष्ठ नागरिक महासमिति, उत्तर प्रदेश के महासचिव उपेन्द्र बाजपेई ने इस ऐतिहासिक समारोह के लिए डॉ ओ पी श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ अम्बुज शुक्ल ने सभी अतिथियों, समारोह के संयोजकों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मेधावियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए एवं होम्योपैथी के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए विशिष्ट चिकित्सकों को भी होम्योपैथी के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए “आरोग्य सेवा सम्मान” से विभूषित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले सभी मेधावियों एवं चिकित्सकों ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताया और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
