Bulandshahar news today । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से रविवार को एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर में आज बस और टाटा पिकअप की भीषण टक्कर हो गई इसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई लोग घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभा को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
रक्षाबंधन पर घर जा रहे थे पिकप सवार
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले दो दर्जन से अधिक लोग रक्षाबंधन की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर अलीगढ़ जनपद के अहीर नगला गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह सब लोग टाटा पिकअप पर सवार होकर जा रहे थे और अभी इनकी टाटा पिकअप बुलंदशहर जनपद से गुजर रही थी इस दौरान एक बस रॉन्ग साइड से आ गई और इससे आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गई। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप सवार 10 लोगों की मौत हो गई है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस देर से पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने रोड जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इसकी सूचना पाकर मौके पर जिले के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर शांत कराया और दोनों अधिकारी अस्पताल में घायलों को देखने के लिए पहुंचे
डीएम ने मीडिया को दी जानकारी
बुलन्दशहर में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर DM बुलन्दशहर सी.पी. सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया की आज एक पिकअप गाड़ी गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी और एक बस बुलंदशहर की तरफ आ रही थी और सलेमपुर थाने के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है, जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और 27 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है…4 गंभीर रूप से घायल लोगों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।