उत्तराखंड के जोशीमठ में रहने वाले लोग इस समय एक बहुत ही बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। दरअसल यहां पर रहने वाले लोगों के मकानों में भूमि धसान के कारण घरों में दरारे आ रही हैं। इससे कोई हादसा ना हो इसको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा डरे हुए हैं तो प्रशासन भी ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम 6 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें इस समस्या के समाधान के लिए रणनीति तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले कई दिनों से मकानों में दरारें आ रही है। पहले तो लोगों ने इसको ऐसे ही समझा पर यह मकानों में दरारें आने का सिलसिला जब बढ़ता रहा तो लोग चिंतित हुए और उन्होंने इसके निदान के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ भूमिधसान की वजह से मकानों में दरारें आई हैं और प्रशासन भी अलर्ट पर है । जिन मकानों में ज्यादा दरार आ गई है प्रशासन ने वहां के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।
कमिश्नर ने कही ये बात

जोशीमठ में मकानों में आ रही दरारों को लेकर गढ़वाल मंडल के कमिश्नर सुशील कुमार ने न्यूज़ एजेंसी ani से बात करते हुए कहा कि वह स्थिति का निरीक्षण कर उसका उपाय करने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में नीचे से पार्न आने की बजह से दरारें आयी हैं और मकानों और सड़कों पर जो दरारें आयी हैं उनका आंकलन किया जा रहा है।
आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे सीएम धामी

जोशीमठ में मकानों में आ रही दरारों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोशीमठ में भूस्खलन और मकानों में आई दरारों को लेकर आज शाम देहरादून में हाई लेवल मीटिंग करेंगे।




