जालौन में ओवरलोड वाहनों पर चला कानून का हंटर,,पकड़े दो ट्रक,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today। उरई जालौन राज्य मार्ग पर धड़ल्ले से ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन होने की चर्चा है । ओवरलोड ट्रकों के संचालन की खबर मिलने पर खनन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर छापामारी कर भिटारा के पास 2 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है तथा ओवरलोड ट्रक चालकों व मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कराया गया है ।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर से धड़ल्ले से ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन चल रहा है। उरई जालौन मार्ग से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर ओवरलोड बालू, गिट्टी के ट्रकों का संचालन चल रहा है। शुक्रवार की रात को उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार पटेल सहायक सभ्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार व खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार राम ने भिटारा के पास बंद पड़े पैट्रोल पम्प के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने वाहनो की जांच के दौरान ने ओवरलोड बालू के दो ट्रकों को पकड़ लिया है ।पकड़े गये ट्रकों में एक 26 घन मीटर व दूसरे में 27 घन मीटर बालू निकली।बिना प्रपत्र ई-एमएम-11 प्रपत्र फार्म सी के उपखनिज का परिवहन करते हुये पाये जाने पर थाना जालौन पुलिस अभिरक्षा में खडे कराये गये है।बगैर आवश्यक कागजातों व ओवरलोडिगं के मामले में पकड़े गये दोनों ट्रकों के चालकों व मालिकों के खिलाफ खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार राम ने कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है।