
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में रहने वाले राजकुमार की अपनी पत्नी कंचन से किसी बात को लेकर सोमवार की देर रात कहासुनी शुरू हो गई। इस बात से आजिज आकर राजकुमार ने पत्नी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि पत्नी पति के शराब पीने का विरोध करती थी और इसी के चलते झगड़ा हुआ करता था और आज इस झगड़े ने भीषण रूप धारण कर लिया और इसका परिणाम हत्या के रूप में सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
