पति ने की पत्नी की पीट पीटकर निर्मम हत्या,,, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,,

उत्तर प्रदेश के कानपुर आउटर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कलियुगी पति ने अपनी पत्नी की उस समय निर्मम हत्या कर दी जब मियां बीबी दोनों धान काट रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी आउटर भी पहुंचे और मौके का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीमें हत्यारोपी की तलाश में दबिश दे रही थी।

यह था मामला

कानपुर आउटर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के कमलापुर निवासी संजय यादव अपनी पत्नी अनीता के साथ खेत पर धान कूट रहा था। पुलिस के अनुसार यहीं पर पति पत्नी में विवाद हुआ इसके बाद संजय ने पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश करने के लिए टीमें भेज दी है।

पहले भी हो चुका था झगड़ा

मौके पर पहुंचे एसपी आउटर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोंनो में आपसी मनमुटाव था और पता चला कि इनमें पहले भी झगड़ा हो चुका है और आज किसी बजह से झगड़ा हुआ इसके बाद संजय ने पत्नी अनीता की पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को धान के खेत मे फेंककर फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं जल्द ही वह सीखचों के पीछे होगा।

Leave a Comment