विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता का पति अरेस्ट,,परिजनों ने लगाया था यह आरोप,,

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाउदपुर तीन माह पूर्व महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी थी। मृतक के परिजनों द्वारा ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था। कोतवाली में दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बीती पांच मई की रात को गुड़िया 35 पत्नी रिंकू ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया था। दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी व फरार चल रहे मृतक के पति रिंकू पचौरी पुत्र मिथलेश कुमार निवासी सिहारी दाउदपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेजा जा रहा है।

फरार वारन्टी अरेस्ट

जालौन। कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली पुलिस वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी सूर्य प्रताप पुत्र गोविंद सिंह निवासी मड़ोरा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये वारंटी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी है।

Leave a Comment