जालौन जनपद में पति ने मारी पत्नी को गोली,,हिरासत में आरोपी पति,यह बताई जा रही बजह,जांच में जुटी पुलिस

Husband shot his wife in Jalaun district, accused husband in custody, reason being told, police engaged in investigation.

(रिपोर्ट- बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने पत्नी को गोली मार दी। कुठोन्द थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल भेज पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

यह है मामला

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के कुठोन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराही गांव में रहने वाले श्यामवीर तोमर सेना से रिटायर्ड है और वह कहीं पर गार्ड की नौकरी करते हैं । बताया जा रहा है कि आज सुबह तड़के श्यामवीर तोमर ने अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई ।

मौके पर मौजूद पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से बताया जा रहा है उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

सीओ जालौन ने दी विस्तार से जानकारी

कुठोन्द थाना क्षेत्र के पतराही गांव में हुई घटना के संबंध में सीओ जालौन में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे श्यामवीर तोमर नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारने की सूचना मिली थी जिससे वह घायल हो गई।

घटना की जानकारी देते co जालौन

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूँछतांछ करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है वह घरेलू कलह बताई जा रही है रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था और इसी के चलते आज सुबह पति ने पत्नी को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई है । उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment