तारीख पर तहसील आये पति ने चाकुओं से गोदकर की पत्नी की हत्या,,

Sant kabir nagar news today । उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जनपद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने तहसील परिसर में अपनी पत्नी को चाकुओं से ताबड़तोड़ बार कर लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी को चाकुओं से घायल कर भाग रहे आरोपी पति को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई उस समय उसकी सात वर्षीय बेटी सब देख रही थी।

यह हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी अनुसार संतकबीरनगर जनपद के बेलहवा गांव के रहने वाले संतोष यादव का अपनी पत्नी लक्ष्मी से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 से दोनों का मेहदावल कोर्ट में तलाक और भरण पोषण का मुकदमा भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज दोनों की तारीख पर मेंहदावल तहसील पहुंचे थे साथ में उनकी 7 वर्षीय बेटी भी थी। इसी बीच संतोष ने पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वही गिर पड़ी। पिता द्वारा माँ को चाकू मारने की घटना देख बेटी भी बुरी तरह से सहम गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी को घायल करने के बाद संतोष वहाँ से भागने लगा इस पर लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

दो घण्टे तक जिंदगी और मौत से लड़ी महिला, बाद में हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पहले मेंहदावल सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उसे जल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ दो घण्टे तक वह जीवित रही इसके बाद उसकी साँसे थम गई।

ट्रक चालक है आरोपी पति

पुलिस के अनुसार वर्ष 2017 में लक्ष्मी की संतोष के साथ शादी हुई थी । ट्रक चालक संतोष शराब पीने का आदि है इसी बात पर पति पत्नी में विवाद होता रहता था। बेटी होने के बाद लक्ष्मी अपने मायके में रह रही थी और भरण पोषण व तलाक का केश कर दिया था आज इसी तारीख पर दोंनो आये थे जहाँ पर यह घटना घटी है आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

Leave a Comment