Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गुजरात चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाये गए आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना,,, चुनाव आयोग ने किया मुक्त

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाये गए आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को इंस्टाग्राम पर यह बात सार्वजनिक करना काफी भारी पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको चुनाव आयोग ने इस पद से हटा दिया है । बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के पास कई शिकायतें पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात के बापू नगर और असर्वा का पर्यवेक्षक बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने पर्यवेक्षक बनाए जाने की सूचना इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ डाल दी थी । रिपोर्ट के अनुसार उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी पहुंच गई। रिपोर्ट के अनुसार इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया है और अगले आदेश तक चुनावी जिम्मेवारी ना लगाने का आदेश भी जारी किया है।

Leave a Comment