
Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ की आईएएस पीसीएस की सबसे पुरानी कोचिंग वैद आईसीएस अब नई ऊर्जा के साथ में बच्चों को और अधिक एनर्जी दे सकेगी। इसका कारण यह है कि लखनऊ की प्रतिष्ठित वेडिक्स का ऑनलाइन क्लासेस चलने वाली स्टडी आइक्यू से समझौता हुआ है और अब दोनों कोचिंग मिलकर एक साथ बच्चों को गाइडेंस देंगी। इस बात की जानकारी शनिवार को वैद आईसीएस के डायरेक्टर डॉक्टर प्रत्युष मणि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के एमएलसी पवन सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन रहे।

उल्लेखनीय है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में आईएएस पीसीएस की कोचिंग देने वाली शिक्षण संस्थान वैद आईसीएस वर्ष 1988 में अपनी स्थापना के बाद से आज तक लगभग 1500 से अधिक अपने विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित सेवा इस समेत में चयनित करवाने में कामयाब हुई है। लखनऊ की सबसे पुरानी कोचिंग है। इस कोचिंग के डायरेक्टर डॉ प्रत्यूष मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस कोचिंग से अभी तक कुल आईएएस आईपीएस समेत कई अन्य सेवाओं में चयनित हुए हैं।
स्टडी study IQ ऑनलाइन में है सिद्ध हस्त
ऑनलाईन क्लॉस लेने के मामले में study iq भी पिछले10 वर्षों में अपना काफी नाम कमा रही है। बताया जा रहा है कि इस कोचिंग संस्थान के लाखों में फॉलोवर है। अब यह कोचिंग भी वेद ics के साथ मिलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को उचित गाइड लाइन देगी।
प्री और मेंस पास वालों को विशेष सुविधा

इस सम्बंध में वेद कोचिंग के डायरेक्टर डॉ त्रिपाठी ने बताया कि कोचिंग संस्थान उन अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराएगी जिनका प्री और मेंस की परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्री में उनके संस्थान के अभ्यर्थी को आगे मेंस और इंटरव्यू का सारा एफर्ट संस्थान करेगा और जो अभ्यर्थी मेंस में सिलेक्ट होता है तो संस्थान उसका रहने खाने समेत अन्य तरह का खर्चा वहन करेगी।

