
ICC Champion trophy। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और विराट कोहली के नाबाद शतक ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दिला दी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सउद शकील ने बनाए, जिन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इसमें पांच चौके शामिल थे। भारत ने पाकिस्तान द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जो उनके करियर का शानदार शतक साबित हुआ।

भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना कराया। पाकिस्तान के लिए यह लगातार दूसरी हार थी, जिससे उसका सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन हो गया है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इस हार ने पाकिस्तान के टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। दुबई में भारत को मिली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस मैच में विराट कोहली को मेन ऑफ द मैच का खिताब मिला।