एनजीओ व विद्यालय प्रशासन के सहयोग से विकसित हो रहे हैं 02 राजकीय इण्टर कालेज
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today ।बहराइच जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने बताया कि जनपद में संचालित 55 राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के सापेक्ष 22 आई.सी.टी. लैब की स्थापना हो चुकी है तथा शेष 33 राजकीय माध्यमिक विद्यालयो में कार्यवाही गतिमान है। आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) लैब एक ऐसी सुविधा है जो छात्रों को कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य मल्टीमीडिया उपकरणों के साथ डिजिटल कौशल सीखने और अभ्यास करने का अवसर प्रदान करती है. इसमें कम्प्यूटर, टैबलेट, प्रोजेक्टर, साउण्ड सिस्टम और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन जैसे विभिन्न हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं।
आई.सी.टी. लैब स्थापना का उद्देश्य डिजिटल युग में छात्रों में ए.आई. की उपयोगिता को बढ़ा कर उनमें डिजिटल दुनिया के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर भविष्य के लिए तैयार करना है। आई.सी.टी. लैब के माध्यम से शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाते हुए छात्रों को कंप्यूटर और इंटरनेट के प्रभावी ढंग से उपयोग करना सिखाना, ताकि वे प्रोग्रामिंग, डेटा विश्लेषण और वेब डिज़ाइन जैसे डिजिटलं कार्य आसानी के साथ कर सकें। लैब के माध्यम से छात्रों को समूह कार्य और सहयोगात्मक परियोजनाओं के लिए एक स्थान प्रदान करना भी है जिससे उनमें टीम वर्क की भावना के साथ-साथ संचार कौशल विकसित हो सके। छात्रों को डिजिटल उपकरणों, कार्यप्रवाहों और प्रौद्योगिकियों से परिचित कराने के पीछे मंशा यह भी है कि उन्हें उच्च शिक्षा और भविष्य में करियर के चुनाव में भी आसानी हो।
डीआईओएस ने बताया कि जनपद बहराइच में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से दो राजकीय इण्टर कालेज पी.एम. श्री राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा व राजकीय इण्टर कालेज भग्गडवा, बहराइच में प्रधानाचार्याे के प्रयास से एनजीओ इन्डिया मार्ट द्वारा राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा के चार कक्षा-कक्षो की रंगाई-पुताई व लघु मरम्मत का कार्य किया गया, साथ ही 125 डेस्क बेंच की व्यवस्था की गयी। राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा विद्यालय विकास खण्ड तेजवापुर में स्थिति है। यह विद्यालय पी.एम. श्री से भी आच्छादित है। 05 किमी की परिधि में कोई भी इण्टर कालेज नही है। इस कारण इस विद्यालय की उपयोगिता शैक्षिक रूप से बहुत महत्त्वपूर्ण हो जाती है।
राजकीय इण्टर कालेज भग्गडवा में प्रधानाचार्य द्वारा प्रयास करके एन.जी.ओ. इन्डिया मार्ट द्वारा 12 कक्षा-कक्षों की मरम्मत व सौदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है। यह विद्यालय 1989 में निर्मित है व वर्तमान विज्ञान व कला वर्ग में संचालित है, यह विद्यालय आकांक्षात्मक विकास खण्ड हुजूरपुर के दूरस्थ ग्राम सभा भग्गडवा में स्थित है। वर्तमान में इस विद्यालय की छात्र संख्या 710 है। इण्डिया मार्ट द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय है, एन.जी.ओ./समुदाय के सहयोग से इस प्रकार के कार्य कराये जाने से आम जनमानस का जुडाव होता है। डीआईओएस ने बताया कि दोनो विद्यालयो के विद्यालय प्रशासन एवं एन.जी.ओ. के संयुक्त प्रयास से उपरोक्त कार्य सफलतापूर्वक संचालित हो रहे है। उन्होंने अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य का आहवान किया कि राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा व भग्गड़वा के प्रयासों को आत्मसात कर अपने विद्यालयों की आधारभूत संरचना को विकसित करने का प्रयास करें।





