खबर का असर : आईपीएस कुंतल किशोर को मिली बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी

Impact of news: IPS Kuntal Kishore got the responsibility of Bareilly Jail area.

आईपीएस के पास पुलिस के साथ जेल परिक्षेत्र की भी जिम्मेदारी

विभागीय डीआईजी को जेल प्रशिक्षण संस्थान का प्रभार

(राकेश यादव)

Lucknow news today । प्रदेश कारागार विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक ने आईपीएस कुंतल किशोर को बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में शासन ने आईपीएस शिव हरि मीना के स्थान पर कुंतल किशोर को कारागार विभाग में बतौर डीआईजी तैनात किया था। मालूम हो कि इस विभाग में डीआईजी की जिम्मेदारी कई आईपीएस अफसरों के हाथों में हैं। दो दिन पहले मणिपुर से हो रहा बरेली जेल परिक्षेत्र की जेलों का नियंत्रण शीर्षक से छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यालय ने आनन फानन में बरेली परिक्षेत्र में डीआईजी की तैनाती कर दी।

बीते दिनों शासन ने कारागार विभाग में डीआईजी की संख्या कम होने की वजह से शासन ने जेल विभाग में चार आईपीएस हेमंत कुटियाल, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष शाक्य और शिवहरि मीना को बतौर डीआईजी तैनात किया। पिछले दिनों आईपीएस शिवहरि मीना का अन्यत्र तबादला हो गया। इनके स्थान पर हाल ही में किशोर कुंतल को तैनात किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कारागार विभाग के मुखिया डीजी पुलिस/आईजी जेल एसएन साबत ने एक आदेश जारी करके आईपीएस कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश मे तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जेल मुख्यालय में तैनात आईपीएस सुभाष शाक्य को मुख्यालय के साथ मेरठ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार प्रोन्नत आईपीएस राजेश श्रीवास्तव पुलिस के साथ प्रयागराज और वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत कुटियाल को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इनमें कई अधिकारी पुलिस के साथ जेलों का भी कार्य कर रहे हैं।

डीआईजी जेल मुख्यालय ने की तैनाती की पुष्टि

बरेली जेल परिक्षेत्र में डीआईजी जेल की तैनाती के संबंध में जब डीआईजी कारागार मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह से बात की गई। उन्होंने पिछले दिनों पुलिस विभाग से जेल विभाग में स्थानांतरित किए गए आईपीएस कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पिछले काफी समय से रिक्त पड़ी हुई थी। इसलिए उन्हे वहां तैनात किया गया है।

Leave a Comment