
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की प्रदेश पदाधिकारियों की एक आवश्यक मासिक बैठक प्रदेश कार्यालय दारूल सफा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा था— उत्तर प्रदेश में पार्टी को जनमानस की वास्तविक आवाज़ कैसे बनाया जाए।
किसान से लेकर ठेला कारोबारी तक—Ground Issues पर Focus
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पार्टी की प्राथमिकता केवल राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ग्राउंड लेवल समस्याओं को सरकार तक पहुँचाना और उनका समाधान कराना है।
चर्चा के प्रमुख मुद्दे रहे:
किसान और मजदूर – आय, रोज़गार और सम्मान
नौजवान – रोजगार, शिक्षा और भविष्य
छोटे व्यापारी व ठेला लगाने वाले – महंगाई और प्रशासनिक दबाव
महिलाएं – सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक भागीदारी
वकील समुदाय – न्याय व्यवस्था और आम आदमी को इंसाफ
“राजनीति का असली मतलब है जनता की तकलीफ को सत्ता तक पहुँचाना, सिर्फ पोस्टर और भाषण नहीं।”
— बैठक में उभरी सोच
जब महंगाई रोज़ आम आदमी की थाली हल्की कर रही हो, तो राजनीति का वजन Ground Connect से ही तय होता है। NCP की बैठक का संदेश साफ था— जनता बोलेगी, पार्टी सुनेगी और सरकार तक ले जाएगी।
पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला
बैठक के दौरान आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अहम रणनीतिक चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि संगठन को युद्ध स्तर पर सक्रिय किया जाए। बूथ से लेकर ब्लॉक तक नेटवर्क मजबूत किया जाए। पंचायत चुनाव में NCP की मजबूत सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
यह साफ संकेत है कि पार्टी स्थानीय राजनीति से अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।
बैठक में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ और सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— कामिनी शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, राम प्रीत शर्मा, जेपी तिवारी, सलिल कुमार सिंह, विजितेंद्र सिंह, हसीन अहमद, अनिरुद्ध यादव, राजेश जायसवाल, धनंजय प्रताप सिंह, कालिका प्रसाद दुबे, विजय कुमार विश्वकर्मा, आर्यन शुक्ला, अरविंद कुमार यादव, राजवीर राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।




