Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के ललितपुर में हुई श्री करणी सेना की महत्वपूर्ण बैठक,,यह रूपरेखा हुई तय,,,,

महाराणा प्रताप जयंती पर होगी संगोष्ठी,,,,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Lalitpur news today । उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आज हुई यह बैठक जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह परमार के मुख्यातिथ्य में सूर्यान्चल गड़ी आजादपुरा में सम्पन्न हुई।बैठक में 9 मई 2024 को महाराणा प्रताप जयंती को मनाने का निर्णय लिया गया।बक्ताओ ने कहा कि आगामी समय मे करणी सेना का विस्तार किया जाएगा।जिसको प्रत्येक तहसील ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।9 मई को क्षत्रिय समाज मन्दिर बंशीपुरा ललितपुर में महाराणा प्रताप के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।अतः जनपद के सभी क्षत्रिय बन्धु अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करने का कष्ट करें।बैठक में प्रमुख रूप से करणी सेना के जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह परमार क्षत्रिय महासभा से सुरेन्द्रपाल सिंह वघेल,भगवत सिंह बैस,पुष्पेंद्र सिंह बुन्देला, भूपेंद्र सिंह तोमर,सत्यप्रताप सिंह परमार,मोंटी राजा बैस,कुनाल राजा परमार,आकेन्द्र राजा,अभिराज राजा,बिट्टू राजा,यशपाल सिंह बुन्देला,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला,कृष्ण पाल सिंह बुन्देला,आदि उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता यशपाल सिंह परिहार(टीटू राजा) जिलाध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना ने एवम संचालन पुष्पेंद्र सिंह बुन्देला ने किया।उपस्थित सभी लोगो का आभार भगवत बैस ने जताया।

Leave a Comment