यूपी के 75 जनपदों में 10 फरवरी, को 1 से 19 वर्ष के लाभार्थियों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए टैबलेट एल्बेण्डाजोल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान हेतु आयोजित हुई राज्य स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक

आपका अपना पेपर

Lucknow news today । बच्चों में पेट के कीड़े होना एक जन स्वास्थ्य समस्या है। प्रदेश में 1 से 19 वर्ष के बच्चों में पेट के कीड़ों की व्यापकता लगभग 76 प्रतिशत है। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के सम्पर्क से होता है। कृमि संक्रमण से जहाँ बच्चों का एक ओर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है वही, दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है तथा उनकी विद्यालय में उपस्थिति भी प्रभावित होती है।

प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National De-Worming Day (NDD) वर्ष में दो बार संचालित किया जाता है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक राष्ट्रव्यापी आंगनबाड़ी तथा स्कूल आधारित कृमि मुक्ति कार्यक्रम है, जिसका राज्य में क्रियान्वयन स्वास्थ्य, बाल विकास सेवा, पुष्टाहार, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समन्वित सहयोग से किया जाता है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का वर्तमान चरण प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में दिनांक 10 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्र्तगत 01 से 19 वर्ष के समस्त लाभार्थियों को विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए टैबलेट एल्बेण्डाजोल खिलाई जायेगी। अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों व सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों में भी प्रमुखता से किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम की सफलता एवं बेहतर समन्वय हेतु प्रमुख सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 06 फरवरी, 2025 को लाल बहादुर शास्त्री भवन के सभागार में समस्त सहयोगी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य, महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

News Also read facebook page follow  : uttam pukar news

बैठक में प्रमुख सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जाएगा। अतः समस्त लाभार्थी अभियान के दिन टैबलेट एल्बेण्डाजोल (कृमि नाशक गोली) खाना सुनिश्चित करें।

प्रमुख सचिव महोदय ने इस अवसर पर अवगत कराया कि इस बार नगरीय क्षेत्रों के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रणनीति तैयार की गई है। अभियान में नगरीय क्षेत्र के निजी विद्यालयों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख प्राइवेट विद्यालयों (जिनमें छात्रों की संख्या न्यूनतम 1000 से अधिक हो) में स्वास्थ्य विभाग के मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों (समस्त कार्यक्रमों के जनपदीय/ब्लाक स्तरीय कंसल्टेंट, आर.बी.एस.के. टीम के सदस्य) द्वारा कार्यक्रम के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में कार्य किया जायेगा।

10 फरवरी के अभियान में छूटे हुये बच्चों को आच्छादित करने के लिए दिनांक 14 फरवरी, 2025 को मापअप दिवस को छूटे हुये लाभार्थियों को टैबलेट एल्बेण्डाजोल (कृमि नाशक गोली) खिलाई जाएगी। अभियान के वर्तमान चरण में लगभग 10.36 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति किये जाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रदेश में 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है।

पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों, राष्ट्रीय सेवा सेवायें, नेहरू युवा केन्द्र, एन.सी.सी. एवं स्काउट गाइड, आवासीय कल्याण समिति, खाद्य एवं रसद विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता मिशन के स्वयंसेवकों का सहयोग लाभार्थियों को मोबीलाईज करने में किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके।

उच्च शिक्षा संस्थानों में जहां 17 से 19 वर्ष के अध्ययनरत् प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को आच्छादित करने के लिए टैबलेट एल्बेण्डाजोल उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रदेश के 14 जनपदों के 45 ब्लाकों में एल0 एफ0 एम0डी0ए0 कार्यक्रम के अंतर्गत 01-19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को टीम के माध्यम से कृमि मुक्ति की दवा दी जायेगी। इस प्रकार प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा।

समस्त जनपदों के सभी ब्लाकों में नोडल अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि कार्यक्रम सम्बन्धी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुगमतापूर्वक किया जा सके। इस कार्यक्रम में जनसमुदाय की अधिक से अधिक भगीदारी के लिये मीडिया से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के विषय में अधिक से अधिक जन जागरूकता बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।

For news or Advertisement : 9415795867

Leave a Comment