भट्टा स्वामियों को किसी प्रकार नहीं होने दी जाएगी परेशानी=भुवन प्रकाश गुप्ता
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शनिवार को शहर के कानपुर रोड स्थित जे के टावर पर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता का ईट निर्माता समिति के द्वारा फूल मालाओं से और पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा व भट्टा स्वामियों के हितो की रक्षा की जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से भी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि आने वाले लोक सभा 2024 के चुनाव में मोदी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगे। भट्टा स्वामियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी हितों की रक्षा सदैव भाजपा सरकार ने की है, भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग काफी खुशहाल है। ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष कुवर रविंद्र सिंह कुशवाह ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भट्टा स्वामियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर ईट निर्माता समिति के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्रतीक चिह्न देकर भाजपा जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, ग्रीस तिवारी ,शिवराज राजपूत, सुनील दुबे, राजेश राजपूत, सरनाम सिंह, अजय मित्तल, रविंद्र तोमर, अंकित सिंह, गौरव सिंह, देव प्रताप सिंह, हिमांशु पोरवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।