(ब्यूरो रिपोर्ट )
Orai / jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शनिवार को शासन के पत्र 5 दिसम्बर 2023 एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र 11 सितम्बर, 2023 द्वारा दिये गये निदेर्शों के अनुपालन में शनिवार को ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कायर्क्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस में परिवहन विभाग द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार वाहन के माध्यम से एवं परिवहन कार्यालय में लगे एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से आमजनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के विषय में भी सचेत किया गया।
उक्त कायर्क्रम में सौरभ कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जीवन कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), सिपाही लाल प्रधान सहायक, विमलेश द्विवेदी वरिष्ठ सहायक प्रवर्तन शाखा, अजय कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक, अजय वमार् कनिष्ठ सहायक, मुलायम सिंह यादव कनिष्ठ सहायक, सुरेन्द्र कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक आदि सहित भारी संख्या में आमजनमानस भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार द्वारा कायार्लय में उपस्थित सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया व सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढोये। अंत में भारी संख्या में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई व कायर्क्रम का समापन किया गया।
Contact for advertisement : 9415795867