जालौन जनपद में शातिर ने पुलिसकर्मियों पर झोंका फायर,,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी,मामला दर्ज,

ब्यूरो रिपोर्ट

Orai/ jalaun news today। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में एक शातिर बदमाश ने पुलिस आरक्षियों पर उस समय फायर झोंक दिया जब पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए गए थे । बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गोली चलाने वाला बदमाश मौके से भाग निकला हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया मगर वह भागने में सफल रहा। उरई कोतवाली क्षेत्र इंदिरा नगर में हुई इस घटना का पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह है मामला

इस पूरे घटनाक्रम के सम्बन्ध में सीओ सिटी उमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली पर नियुक्त आक्षी आक्षी आलोक व सुरेश पटेल को मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोहल्ला इंदिरा नगर में तमंचा लिए हुए घूम रहा है । इस पर दोनों आरक्षी मौके पर पहुंचे ।

उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखें की वीरू अहिरवार नामक अपराधी तमंचा लेकर टहल रहा है जब पुलिसकर्मियों ने उसे ललकारा तो उसने आरक्षियों पर जान से मारने की नीयत से फायर किया दोनों आरक्षी बच गए। उन्होंने कहा कि फायर करने के बाद वीरू अहिरवार भागने लगा दोनों आरक्षियों ने पीछा उसका पीछा किया मगर वह भागने में सफल रहा। सिटी ने बताया कि वीरू अहिरवार की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है।

Leave a Comment