

Jalaun news today । आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वीप कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मतदान शत प्रतिशत हो सके इसको लेकर जालौन नगर के छत्रसाल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मानव श्रंखला का निर्माण कराते हुए छात्रों ने छत्रसाल ग्राउंड से लेकर तहसील तक चलकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। और यह छात्रों द्वारा बनाई गई मानव श्रंखला तहसील परिसर में आकर समाप्त हुई जहाँ पर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसको लेकर सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को जालौन नगर के छत्रसाल ग्राउंड में उपस्थित हुये छात्रों ने मानव श्रंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। छात्रों द्वारा बनाई गई मानव श्रंखला जालौन तहसील परिसर में आकर समाप्त हुई जहाँ पर मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर एसडीएम जालौन तहसीलदार जालौन, नायब तहसीलदार जालौन नायब तहसीलदार कुठोण्द, व छत्रसाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
