जालौन के कोच में बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा दुकान से की लूट की वारदात,,तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा


आनन फानन में एसपी, एएसपी सहित सविर्लांस व एसओजी टीम पहुंची मौके पर

Jalaun news today । जालौन जनपद के कोंच नगर में दिन दहाड़े 6 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना से नगर में हड़कम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, अपर एसपी सीओ के साथ एससोजी मौके पर जांच में जुटी है
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली के मुहल्ला पटेल नगर में चंदकुआं से बाजार जाने वाले रास्ते पर नवीन ज्वेलर्स के नाम से सराफा की बड़ी दुकान है जिस पर तीन भाई मनीष, संजीव और राजीव बैठते हैं। दुकान के पीछे ही सर्राफ का घर सटा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार अपरान्ह करीब 3.51 बजे दुकान पर संजीव सोनी पुत्र जगदीश अपने कार ड्राइवर आलम निवासी भगतसिंह नगर बैठे आपस में बतिया रहे थे। इसी बीच चंदकुआं की ओर से दो बिना नंबर की बाइकों पर सवार होकर 6 नकाबपोश बदमाश आए।

सीसीटीवी में कैद बबदमाश

दुकान से थोड़ी दूर उन्होंने बाइकें खड़ीं की और दो-चार मिनट आपस में कुछ गुफ्तगू की और अचानक तमंचे लहराते हुए दुकान में घुस गए। बताया जा रहा है कि एक बदमाश ने संजीव की कनपटी पर तमंचा अड़ा कर माल निकालने के लिए धमकाया। बताते हैं कि संजीव उन बदमाशों के आगे शिथिल पड़ गया। बदमाशों ने काउंटर में से चांदी के सिंहासन और चांदी की गायें लूट लीं। इसी बीच संजीव मौका पाकर दुकान के रास्ते घर में घुस गया और शटर बंद कर ली। दूसरे दरवाजे से हाथ में सरिया लेकर निकले संजीव ने बदमाशों को ललकारा और शोर मचाना शुरू कर दिया। जब लोग इकट्ठा होने लगे तो यह देखकर बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और लहराते हुए बाइकों से नौ-दो ग्यारह हो गए।

सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल विजय कुमार पांडे और कई दरोगा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। घटना की जानकारी नगर में घटना जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों की भीड़ वहां जुट गई। इस घटना को लेकर दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। एसओजी और सविर्लांस की टीमें भी आ गई थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगाल रही है। आसपास के सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि बदमाशों की घेराबंदी की जा सके। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि लूट कितने की हुई है, पुलिस सरार्फ से यह जानने की कोशिश कर रही है।

लूट की घटना के विरोध में सर्राफा बाजार रहा बंद

कोंच। नगर के व्यापारियों ने बाजार में सरार्फा कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। सरार्फ की दुकान पर लूट की घटना से चारों तरफ खलबली मची है।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री

कोंच। नगर के सर्राफा बाजार में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने घटना के बाबत पीड़ित सरार्फा कारोबारी से पूरी जानकारी ली।

Leave a Comment