उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को जौनपुर दौरे के समय उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक सीएम योगी के काफिले के सामने आ गया। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने काफिले के सामने आए युवक को हिरासत में लेकर उससे पूंछतांछ करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि काफिले के सामने आया युवक समाजवादी पार्टी का समर्थक हैं और वह अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काफिले के सामने आया। फिलहाल पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है।