झाँसी में छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती,, अधिकारियों ने लोगो को दिलाई ये शपथ

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कानपुर जोन के एडीजी डीएम डीआईजी एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है । इस अवसर पर प्रदेश के झांसी जनपद में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नेताजी की जयंती मनाई और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ताकि लोग जागरूक हो और दुर्घटनाएं कम हो।

यातायात नियमों के पालन के लिए दिलाई शपथ

झाँसी के इलाईट चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम में एडीजी कानपुर ज़ोन आलोक सिंह व अन्य अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बंध में शपथ दिलाई।

Leave a Comment