लखनऊ में कल भी कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक के स्कूलों की छुट्टी,, डीएम ने जारी किए आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी सूबे में भारी बारिश होने को अलर्ट किया है। भारी बारिश के चलते कल यानी 11 अक्टूबर को भी राजधानी लखनऊ के कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक के विद्यालय बंद रहेंगे। लखनऊ में कल भी स्कूल बंद रखने के आदेश जिलाधिकारी ने कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में भी देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश से यूपी भी अछूता नहीं है। यहाँ भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने यहाँ पर 12 अक्टूबर तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बीते कल राजधानी लखनऊ में बारिश भारी बारिश हुई इसके और दूसरे दिन भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम लखनऊ ने आज 1 से लेकर 12 वी तक के सभी विद्यालयों के बंद रखने के आदेश जारी किए चूंकि मौसम विभाग का अभी भी भारी बारिश का अलर्ट है इसको देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कल यानी 11 अक्टूबर को भी राजधानी लखनऊ के कक्षा1 से लेकर 12 वी तक के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। देखिये डीएम आर्डर

Leave a Comment