लखनऊ में युवक को मारी गई गोली,,यह बताई जा रही बजह

Lucknow crime news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में चिनहट क्षेत्र के मटियारी गांव में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब परनामी मंदिर के पास बैठे युवक पर फायरिंग हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असलहों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे 37 वर्षीय पुनीत यादव पुत्र सुरेंद्र पाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना चिनहट प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि गोली कमर में लगी है, फिलहाल हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि पुनीत यादव और विनय यादव के बीच पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार रात दोनों में कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विनय यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी।

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात

घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विनय यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि तीन अन्य हमलावर अज्ञात हैं, जिनकी पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा लग रही है। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

DCP ने कहा सफल अनावरण के लिए चार टीमों का गठन

चिनहट क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में डीसीपी पूर्वी ने  बयान जारी करते हुए कहा कि घटना के सफल अनावरण के लिए चार टीमो का गठन किया गया है जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा।

Leave a Comment