लखनऊ में बेखौफ चोरों ने आईपीएस अधिकारी के घर मे की चोरी,,तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में बेखौफ चोरों ने एक आईपीएस अधिकारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने में गुरेज नहीं किया। विकासनगर थाना क्षेत्र में हुई आईपीएस ऑफिसर के घर चोरी की सूचना के बाद स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं यमुना प्रसाद

बता दें आपको लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले यमुना प्रसाद 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और कई जनपदों में पुलिस अधीक्षक रहने के बाद वर्तमान में उनकी तैनाती नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के तौर पर है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 1 में स्थित इनके मकान में पहले एक व्यक्ति देखरेख के लिए रहता था जिसकी शादी होने के बाद वह चला गया और अब मकान बन्द रहता है। इसी बन्द मकान का फायदा उठाकर चोरों ने इनके घर को निशाना बनाया और नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

दो दिन बाद दर्ज हुआ मामला

सूत्रों का कहना है कि विकासनगर के सेक्टर 1 में आईपीएस के घर पर हुई चोरी की वारदात की जानकारी स्वयं नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने दी थी मगर स्थानीय पुलिस ने अपने ही विभाग के अधिकारी के घर पर मामला दर्ज करने में दो दिन लगा दिए। जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तब मामला दर्ज हुआ।

डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं आईपीएस यमुना प्रसाद

बताया जा रहा है नोएडा में डीसीपी यमुना प्रसाद को डेंगू हो गया है और प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने जारी किया बयान

आईपीएस के घर मे हुई चोरी की वारदात के सम्बंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि
प्रकरण के संबंध में थाना विकासनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, जांच एवम् साक्ष्य संकलन कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है l

Leave a Comment