शाकुंभरी देवी में श्रद्धालुओं की गाड़ी नदी के तेज धार में बही, एक महिला की मौत-तीन को रेस्क्यू कर बचाया

(रिपोर्ट भवानी सैनी)

बेहट ,(सहारनपुर) शिवालिक पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के बाद बरसाती नदियां उफान पर आ गई। सिद्धपीठ माँ शाकुंभरी देवी खोल (नदी) में अचानक पानी आने से श्रद्धालुओं की गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई-जिसमे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि अन्य को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर बचाया गया। जिन्हे घायल अवस्था में उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया।

ये है घटना

घटना मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे की है। शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद शाकंभरी देवी नदी अचानक उफान पर आ गई। इस दौरान माता शाकंभरी देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की कार पानी की तेज धार में बह गई। हादसे में गाड़ी में सवार सीमा पत्नी हेमंत उम्र 55 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि सीमा की तीन बेटी रिया, तान्या व मेघा सहित कार चालक रवि पुत्र प्रकाश निवासीगण शुगर मिल कॉलोनी सहारनपुर को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। कार में सवार पांचों श्रद्धालु सुबह 5:30 बजे भूरा देव के दर्शन कर आगे देवी के दर्शन करने के लिए चले थे। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने आगे जाने से रोका भी लेकिन वह आगे निकल गए। सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रर्णता ऐश्वर्या-,सीओ मुनीश चंद-,तहसीलदार प्रकाश सिंह व मिर्जापुर थाना प्रभारी हृदय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए घायलों को उपचार हेतु सीएचसी बेहट भिजवाया।

Leave a Comment