पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका
Sidharthngar news today । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में भाजपा के सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मॉडल पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबोधन में कही यह बात

इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद श्री पाल ने कहा कि भारत की पहचान गांव से है और गांव समृद्ध होगा तभी राष्ट्र सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव की तरक्की के ।लिए कटिबद्ध है और शिक्षा चिकित्सा शुद्ध जल बिजली सड़क और आवास जैसी योजनाओं से गांव का कार्यक्रम किया जा रहा है।
CDO समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

सिद्धार्थ नगर जनपद की बांसी विकासखंड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह DDO सतीश सिंह BDO कृतिका अवस्थी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

