एसआर पब्लिक स्कूल के 13 वें वार्षिकोत्सव में अतिथियों ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन,,मुख्य अतिथि ने कही यह बात

विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कायर्क्रम

मुख्य अतिथि राजा बुंदेला का सम्बोधन

Orai / jalaun news today। जालौन जनपद में रविवार को एसआर पब्लिक स्कूल कालपी रोड उरई सीबीएसई बोर्ड के 13 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता राजा बुन्देला, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान नेता प्रताप सिंह बुन्देला रहे। कायर्क्रम की अध्यक्षता माया सिंह माया ने की।


वाषिर्कोत्सव समारोह में विद्याथिर्यों ने आओ तुम्हें चाँद पर ले जाएँ, कक्षा प्रथम व दितीय के विद्याथिर्यों ने देश की विविधता, कक्षा 3 के विद्याथिर्यों ने वृक्ष बचाओ, कक्षा 4 के विद्याथिर्यों ने राजस्थान के लोक नृत्य, कक्षा 5 के विद्याथिर्यों ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ, कक्षा 6 के विद्याथिर्यों ने जल संरक्षण तथा राम आयेंगे तथा स्वागत गीत, कक्षा 7 के विद्याथिर्यों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, कक्षा 8 के विद्याथिर्यों ने तम्बाकू, गुटका और धूम्रपान निषेध पर तथा जिम्नास्टिक, पिरामिड आदि पर अदभुत अभिनय प्रस्तुत किया। इस दौरान अतिथियों ने कीतिर् यादव ऋषि यादव कक्षा 12, सादिया अंसारी, आरिश अंसारी कक्षा, धर्मेंद्र दिवेदी, सत्यम दिवेदी कक्षा 7, तथा आलोक कुमार चौहान, सुधांशु चौहान को बेस्ट पेरेंट्स, शिक्षा यादव, शिवांश गुप्ता, ईशु राजा, मयंक सिंह को बेस्ट स्टूडेंट, मयंक राठौर, रितु, अर्पिता को, 100 प्रतिशत उपस्थिति तथा ध्रुव गुप्ता, वैष्णवी दिवेदी, सिदार्थ शुक्ला 12जी टापर, कार्तिक सेन, आदित्य राज चौहान, युवराज सिंह गुर्जर, आरुष पटेल 10जी टापर को भूतपूर्व छात्र के रूप में सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाये। विद्यालय के वाइस चेयरमैन रमाकांत द्विवेदी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे अच्छे कायर्क्रम की तैयारी हेतु प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की दिनचर्या बनाकर उनका ध्यान दें तथा मोबाईल व फास्टफूड से दूर रखें। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल राघव गुप्ता, को-आडिर्नेटर विकास पटेरिया, राहुल गुप्ता, पंकज कुशवाहा ने आह्वान किया कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाये। विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की दिनचर्या बनाकर उनका ध्यान दें तथा मोबाईल व फास्टफूड से दूर रखें।

Leave a Comment