हिंदू जन जागरण यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,नवाबगंज व रुपईडीहा मंडलों में हुआ भव्य स्वागत, जयघोष से गूंजा माहौल

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

चरदा,बहराइच। हिंदू जन जागरण यात्रा रविवार को जब नवाबगंज और रुपईडीहा मंडलों में पहुंची तो पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा। जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से गूंजती सड़कों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जलपान से यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सर्वेश जी भाई साहब कर रहे हैं।

यात्रा के स्वागत में भाजपा मंडल अध्यक्ष महाराज दिन वर्मा, महामंत्री योगेश चंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, वरिष्ठ नेता राजकुमार वर्मा, अभिजीत सिंह, रोहित वर्मा, प्रदीप वर्मा, पंकज कश्यप, डॉ. अश्वनी वैश्य, शिवराज सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश त्रिपाठी, फौजदार वर्मा, पिंटू प्रधान, संजय वर्मा, अरुण सोनकर, संतोष जायसवाल, भीमसेन मिश्रा, लक्ष्मी गुप्ता, कन्हैया वर्मा और राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भी यात्रा में शामिल हुए और जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

पदाधिकारियों ने रखे विचार

मंडल अध्यक्ष महाराज दिन वर्मा ने कहा कि “हिंदू जन जागरण यात्रा समाज को संगठित कर युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का कार्य करेगी। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अभियान है।”

महामंत्री योगेश चंद्र पांडेय ने कहा कि “इस यात्रा से संगठन, भाईचारा और संस्कृति के प्रति गर्व की भावना प्रबल होगी। सैकड़ों लोगों का उत्साह बताता है कि समाज अपने मूल्यों को बचाने के लिए जाग चुका है।”

वहीं उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने कहा कि “नानपारा जिले में दो दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी। मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करना है।”

दो दिवसीय यात्रा का होगा विस्तार

यह यात्रा दो दिवसीय है और पूरे नानपारा जिले में भ्रमण करेगी। पहले दिन नवाबगंज और रुपईडीहा मंडलों में भव्य स्वागत के बाद सोमवार को यह यात्रा जिले के अन्य मंडलों में पहुंचेगी। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
यात्रा के दौरान महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ शामिल रहे। ग्रामीणों ने सड़कों के किनारे जलपान और फूलों की वर्षा कर श्रद्धापूर्वक यात्रा का अभिनंदन किया। चारों ओर उठते जयघोषों से वातावरण लंबे समय तक गूंजता रहा।

Leave a Comment